20 जून से गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा शुरू

घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट.साथ इसे पिलाने का तरीका भी बतायेंगी.मितानिन

कोरबा/गहन डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम 20/06/2023 से कटघोरा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ रूद्रपाल सिंह कंवर के दिशा निर्देशानुसार गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ खण्ड प्रशिक्षण विस्तार अधिकारी रीता चौरसिया के द्वारा वार्ड क्रमांक 4,वार्ड 6, एवम् वार्ड 11 में किया गया
कार्यक्रम की सफलता के लिए वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद मुरली साहू के द्वारा मितानिनों को ओआरएस एवम जिंक टेबलेट वितरण किया गया ताकि मितानिन घर घर जा कर वितरण कर सके और उन्के द्वारा कहा गया की किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए तैयार है
खण्ड चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर खण्ड प्रशिक्षण विस्तार अधिकारी के द्वारा मितानिनों को डायरिया से होने पर ओआरएस का उपयोग कैसे किया जाना और ओआरएस उपलब्ध नहीं होने पर घर में कैसे तैयार किया जाना है उसके बारे में जानकारी दिया गया
मितानिनों को घर में जा कर हाथ धोने के तरीका एवम् 0से5 वर्ष के बच्चे को ओआरएस पैकेट ‌का वितरण के लिए कहा गया

स्वास्थ्य कर्मी घर-घर पहुंच कर मलेरिया कुष्ठ एवम् मोतियाबिंद का सर्वे

वर्तमान में स्वास्थय विभाग में 15/06/23 से 10/07/2023 तक टीबी, मलेरिया, कुष्ठ एवम् मोतियाबिंद का सर्वे घर घर जाकर किया जा रहा है इसी कड़ी में आज दिनाक़ 20/06/2023 से 04/07/2023 तक गहन डायरिया पखवाड़ा मनाया गया कटघोरा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ रूद्रपाल सिंह कंवर एवम खण्ड प्रशिक्षण विस्तार अधिकारी रीता चौरसिया ने सभी आमजन नागरिकों से निवेदन किया है की उक्त सभी कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाएं ताकि सर्वे में मिले मरीजों को लाभ मिल सके उन्होंने ये भी निवेदन किया की डायरिया होने पर मितानिन ANM, RHO या फिर अपने नजदीकी स्वास्थय केन्द्र में संपर्क करें ताकि डायरिया जैसी गंभीर बीमारी से छुटकारा पाया जा सके

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कटघोरा वार्ड नंबर 6 के पार्षद श्री मुरली साहू जी कटघोरा सैक्टर की सुपरवाइजर श्री मति सरिता शर्मा पुरुष सुपरवाइजर श्री पंकज जोशी ग्रामीण स्वास्थय संयोजक अनपूर्णा निषाद, बबिता सिंह,मेघा श्रीवास एवम काटघोरा के समस्त मितानिनों का विशेष उपस्थिति रहा