IND vs AUS: जड्डू का चला जादू, कोहली-राहुल ने मचाया बल्ले से हल्ला; भारत ने किया World Cup का धमाकेदार आगाज

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत के साथ किया है। रोहित की पलटन ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। कंगारू टीम से मिले 200 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 41.2 ओवर में हासिल किया। टीम की ओर से केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रन की नाबाद पारी खेली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AUS World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत के साथ किया है। रोहित की पलटन ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। कंगारू टीम से मिले 200 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 41.2 ओवर में हासिल किया। टीम की ओर से केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, किंग कोहली ने 85 रन का योगदान दिया।

टीम इंडिया की शुरुआत रही खराब

200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में ईशान किशन को गोल्डन डक पर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद दूसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। वहीं, श्रेयस अय्यर को भी हेजलवुड ने शून्य पर चलता किया।

कोहली-राहुल ने जमाया रंग

2 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाकर भारतीय टीम मुश्किल में थी। ऐसे में विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी निभाई। कोहली 116 गेंदों का सामना करने के बाद 85 रन बनाकर आउट हुए। विराट ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके जमाए। वही, केएल राहुल 115 गेंदों में 97 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल ने सिक्स लगाकर भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 की पहली जीत दिलाई।