आप’ सत्ता में लौटी तो ‘‘पानी के बढ़े हुए बिल’’ माफ कर दिए जाएंगे: केजरीवाल

If AAP returns to power, the increased water bills will be waived off: Kejriwal

नई दिल्ली,05 जनवरी 2025 । आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को वादा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले महीने वाले होने वाले विधानसभा चुनाव में यदि उनकी पार्टी सत्ता में लौटती है तो दिल्ली के लोगों के ‘‘बढ़े हुए पानी के बिलों’’ को माफ कर दिया जाएगा।

केजरीवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जनता को भेजे जा रहे हजारों-लाखों रुपये के पानी के बिलों से लोग परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके जेल जाने के बाद से ही लोगों को पानी के बढ़े हुए बिल भेजे जा रहे हैं।

‘आप’ प्रमुख ने लोगों से इन बिलों का भुगतान न करने का आग्रह किया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा था, लेकिन आज मैं औपचारिक तौर पर घोषणा कर रहा हूं कि विधानसभा चुनाव होने पर जब ‘आप’ सत्ता में वापस आएगी तो ये बढ़े हुए पानी के बिल माफ कर दिए जाएंगे। जिन लोगों को लगता है कि उनके बिल गलत हैं, उन्हें बिल भरने की जरुरत नहीं है।’’

उन्होंने दावा किया कि ‘आप’ सरकार प्रति माह 20,000 लीटर मुफ्त पानी उपलब्ध कराती है और राजधानी के 12 लाख से अधिक परिवारों को इसका लाभ मिलता है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर अगले महीने चुनाव होने हैं, जिसमें ‘आप’ लगातार चौथी बार जीत हासिल करने की कोशिश कर रही है।