शहीद परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति को लेकर गृह विभाग का बड़ा फैसला, IG से सीधे मिल सकेंगे शहीद परिवार, उनकी मंशा के अनुरूप…

Home Department's big decision regarding compassionate appointment to martyr families, martyr families will be able to meet IG directly, as per their wishes...

रायपुर 9 जनवरी 2024। शहीद परिवारों को लेकर विष्णुदेव साय सरकार काफी संजीदा है। राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि शहीद परिवार अपनी किसी भी समस्या को लेकर सीधे आईजी से मिल सकता है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि शहीद परिवारों की समस्याओं को सुलझाने के लिए गृह विभाग ने नयी व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि महीने के हर दूसरे बुधवार को शहीद परिवार आईजी से सीधे मिल सकेंगे। इस दौरान आईजी उनकी समस्याओं का त्वरित सामाधान करेंगे।

वहीं शहीद परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए गृह विभाग में ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत शहीद परिवारों की मंशा के अनुसार नियुक्ति का फैसला लिया जायेगा।  डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कि अनुकम्पा नियुक्ति का प्रोसीजर रेग्युलर किया गया है। शहीद परिवारों को अब भटकने की जरूरत नही है, वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी सीधे आईजी से जुड़ सकेंगे।

वहीं राजनीतिक प्रकरण वापसी की बैठक पर उन्होंने कहा कि कहा – कांग्रेस सरकार में सिर्फ विपक्ष की आवाज दबाने के लिए बनाए गए प्रकरण हम वापस लेंगे। शाम 4.30 बजे से राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित दर्ज प्रकरणों की वापसी के सम्बंध में मंत्रिपरिषद की उपसमिति की बैठक उपमुख्यमंत्री निवास कार्यालय सी-3, सिविल लाइन, रायपुर में होगी।

बैठक में मंत्रिपरिषद के उप समिति के सदस्य उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री राम विचार नेताम एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित रहेंगे। मंत्रिपरिषद उपसमिति की बैठक में विभिन्न जिलों से प्राप्त विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी