कोरबा दर्री/हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम से जून माह में सेवानिवृत्त हो रहे अति. मुख्य अभियंता ,ओ.पी शुक्ला,अधी.अभि. श्री एम. के सिंघई, प्रमोद कुमार जैन,कार्यपालन अभियंता , विनोद कुमार महेशकर, अनुभाग अधिकारी , राम कुमार वर्मा, वरिष्ठ पर्यवेक्षक जगेश्वर प्रसाद साहू,श्री बलराम ठाकुर, कनिष्ठ पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार पांडे, सुमेर सिंह राठौर, महमोहन राम भगत, रामसेवक चंद्रा,मनोज कुमार श्रीवास, शिवचरण साहू, टेकलाल पटेल तथा ललित कुमार भारत, संयंत्र सहायक श्रेणी-एक,जगमोहन प्रसाद रजवाड़े, मोहम्मद रफी, शौकत अली, तुलसी प्रसाद कौशिक, भीष्म देव पटेल, सिविल परिचारक श्रेणी -दो, तिलक राम साहू, संयंत्र परिचारक श्रेणी – तीन- मंगल को पॉवर कंपनी की ओर से भावभीनी विदाई दी गई ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए शब्बीर मेमन द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संक्षिप्त जीवन परिचय का उल्लेख किया गया । वही सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी अपने सुदीर्घ सेवाकल के अनुभवों को साझा कर संयंत्र की उन्नति एवं कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के सुखी एवं समृद्ध जीवन हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रदान की
इसी अनुक्रम में अति. मुख्य अभियंता(एस. एंड पी.)- ए. के सिन्हा ने अपने उदबोधन में सेवानिवृत्त हो रहे सभी सदस्यों के सफल, सुखद एवं मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सेवानिवृत्ति पश्चात् मिलने वाली परिलब्धियों के उचित प्रबंधन करने का परामर्श दिया । तत्पश्चात मुख्य अभियंता ,संजय शर्मा द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी विशिष्ठ अतिथियों को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह तथा सेवा प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । अपने अध्यक्षीय उदबोधन में संजय शर्मा ने सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों के कंपनी के प्रति योगदान, उनकी कार्यकुशलता तथा अपने अधिकारियों तथा अधिनस्थों के साथ उनके संबंधों की सराहना करते हुए कहा कि – कार्य यदि पूर्ण निष्ठा एवं मनोयोग से किये जाए तो वे चिरकाल तक स्मरणीय रहते हैं। साथ ही उन्होंने सभी के स्वस्थ, सुखी एवं खुशहाल जीवन की कामना की ।
इस अवसर पर अति. मुख्य अभि. (संचा. एवं संधा.) – दो- श्री हेमंत सिंह, अति. मुख्य अभि. (टी एंड एस.एस.) – श्री एम.के गुप्ता, अति. मुख्य अभि. (संचा. वरिष्ठ मुख्य एवं संधा.) – एक – श्री पी. के स्वेन, अति. मुख्य अभि. (एस. एंड एस.सी.) – श्री भास्कर राव, रसायनज्ञ – श्री के. के कुरनाल, म.प्र.वि.मं से सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता – श्री संतोष शुक्ला एवं श्री के.पी पांडे, सेवानिवृत्त अति. मुख्य अभियंता – श्री सुनील नायक एवं श्री एस. के सोनपुरे सहित बड़ी संख्या में संयंत्र के अधिकारी/कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों/ कर्मचारियों के परिजन भी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के अंत में अधीक्षण अभियंता श्री एस. एस काम द्वारा सभागृह में उपस्थित सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके परिजनों का आभार व्यक्त किया गया ।