निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक कटघोरा में

Free prosthetic limb implantation camp from 5 December to 7 December in Katghora

कोरबा/ छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की पूरे छत्तीसगढ़ में मंच एवं श्री भगवान् महावीर विकलांग सहायता समिति के विशेष सहयोग से निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।सर्वप्रथम सक्ती मारवाड़ी युवा मंच की शाखा से इस शिविर का शुभारंभ हुआ और यह बसना,पिथोरा,सरसीवा,चंद्रपुर,चांपा में आयोजित होते हुए 5 दिसंबर को कटघोरा में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 9 बजे से आयोजित है।इस शिविर सभी जिनके हाथ,पैर नहीं है उन्हें निःशुल्क लगाया जाएगा साथ ही जरूरत के हिसाब से

बैसाखी,स्टीक एवं श्रवण यंत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा।प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि अभी तक 500 लोगों को पैर हाथ लगाया जा चुका है।कटघोरा में आयोजित शिविर हेतु छत्तीसगढ़ के कृत्रिम अंग प्रभारी एवं प्रदेश संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल,प्रदेश सहायक मंत्री पीयूष गर्ग,कटघोरा शाखा के अध्यक्ष अंकुश अग्रवाल,दर्री शाखा के अध्यक्ष पारस अग्रवाल,सचिव संजय मित्तल,अक्षत अग्रवाल,कोषाध्यक्ष अमन गोयल,अरुण केडिया कटघोरा दर्री जमनीपाली की टीम संयुक्त रूप से लगी हुई है।जो भी दिव्यागजन आते है वे कृपया आधार कार्ड लेकर आए और 9893221906 नंबर पर 4 दिसंबर से पहले अग्रिम पंजीयन करा लेवे।मनीष अग्रवाल ने बताया कि इसके बाद रायपुर,मनेंद्रगढ़ में यह शिविर आयोजित है।