केंद्रीय राज्य मंत्री श्री वी. सोमन्ना ने एनटीपीसी सहित अनेक स्थानों में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का किया निरीक्षण

Union Minister of State Shri V. Somanna inspected the status of implementation of government schemes at many places including NTPC

घरों में नल चालूकर जानी पेयजल की स्थिति

कोरबा 30 नवम्बर 2024/ केंद्रीय राज्य मंत्री रेल्वे एवं जल शक्ति, भारत सरकार एवं प्रभारी मंत्री आकांक्षी जिला श्री व्ही. सोमन्ना ने आज अपने कोरबा प्रवास के दौरान सार्वजनिक उपक्रम का निरीक्षण सहित वार्ड 52 दर्रीखार में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत महिला समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों, करतला ब्लॉक के बैगापाली में जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल की स्थिति, सलिहाभाठा में कौशल उन्नयन आजीविका सवंर्धन अंतर्गत कार्य तथा छुरीकला में बुनकरों से चर्चा कर वस्तु स्थिति जानी। उन्होंने रेल्वे स्टेशन में अमृत भारत अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने योजनाओं से आमजनों को प्राथमिकता से लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान आईएएस डॉ शान्तनु अग्रहरी, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, आईआरटीएस श्री अनीश हेगड़े, बीयूएच एनटीपीसी श्री राजीव खन्ना, सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग सम्बंधित एसडीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री ने एनटीपीसी जमनीपाली का किया निरीक्षण, विद्युत उत्पादन की ली जानकारी-
केंद्रीय मंत्री श्री सोमन्ना ने नेशनल थर्मल पॉवर जमनीपाली का निरीक्षण कर विद्युत उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने संयंत्र की कार्यप्रणाली, उत्पादन क्षमता और ऊर्जा उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली तकनीकों का बारीकी से अवलोकन किया। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान संयंत्र के संचालन में सुधार की दिशा में आवश्यक सुझाव दिए और पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने एनटीपीसी जमनीपाली के कर्मचारियों की मेहनत की सराहना करते हुए संयंत्र को देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण बताया। केंद्रीय मंत्री ने एनटीपीसी के विश्राम गृह में जूनिप्रेस पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी।

दर्रीखार स्थित मणी कंचन केंद्र पहुँचकर  स्वच्छता दीदियों से हुए रूबरू-
’महिलाओं द्वारा की जा रही गतिविधियों का अवलोकन कर तैयार किए उत्पादों की सराहना की-
स्वच्छता दीदियों का सेवा अमूल्य, शहर की साफ सफाई में देती है महत्वपूर्ण योगदानः- केंद्रीय मंत्री-
केंद्रीय मंत्री श्री सोमन्ना कोरबा नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 52 दर्रीखार स्थित मणी कंचन केंद्र पहुँचकर  स्वच्छता दीदियों से रूबरू हुए एवं स्वच्छता दीदियों द्वारा केंद्र में किए जा रहे गतिविधियों का अवलोकन कर होने वाली आय की भी जानकारी ली। उनके द्वारा केंद्र में ठोस कचरा एकत्रीकरण व पृथक्करण कार्य, प्लास्टिक बोरी से झाल बनाने, जैविक खाद निर्माण, बड़ी-पापड़, टोकरी, पैरदान जैसे अनेक तैयार उत्पादों का अवलोकन कर महिला समूह से उनकी कार्यविधि एवं होने वाली आय के सम्बंध में चर्चा की गई। उन्होंने महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि आपकी सेवा अमूल्य है। आप सभी शहर को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अधिकारियों को गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छता दीदियों को शासन द्वारा दी जाने वाली ड्रेस व सुरक्षा सामग्री वितरित की एवं महिलाओं ने केंद्र में  गोधन से तैयार किए गणेश की मूर्ति एवं अन्य उत्पाद केंद्रीय मंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किए।

’छुरीकला में बुनकर समूह से भेंटकर कोसा से धागा तैयार करने की प्रक्रिया का किया अवलोकन-’
बुनकरी समुदाय को प्रोत्साहित करने और उनकी कला व हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्री श्री सोमन्ना छुरीकला नगर पंचायत में बुनकर समूह से भेंट की और कोसा (तसर) से धागा तैयार करने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। केंद्रीय मंत्री ने बुनकरों की मेहनत और कला की सराहना करते हुए स्थानीय स्तर पर कोसा के उत्पादों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

 
बैगापाली में जल जीवन मिशन के कार्यो का किया अवलोकन-
ग्रामीणों से चर्चा कर योजना से मिल रहे लाभ की ली जानकारी-
महिला हितग्राही जमुना बाई के घर पर टेप नल से पहुँच रहे पेयजल का किया निरीक्षण-
करतला विकासखंड के ग्राम बैगापाली में जल जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन करते हुए श्री सोमन्ना ने ग्रामीणों से योजना से मिल रहे लाभ की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हर घर जल पहुँचाना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। साथ ही इसका रखरखाव भी बेहतर हो, अधिकारी इसका भी विशेष ध्यान रखे।
केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों से पानी मिलने के समय की जानकारी लेते हुए पानी के समुचित उपयोग की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे पानी का सदुपयोग करें और उसका दुरुपयोग होने से रोकें। उन्होंने कहा कि जल संचयन और जल संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने महिला हितग्राही श्रीमती जमुना बाई के घर में टेपनल से पहुँच रहे पेयजल का अवलोकन कर उन्हें बधाई दी। हितग्राही ने बताया कि घर पर ही पेयजल उपलब्ध होने से उन्हें बहुत राहत मिली है। अब उसे पानी लाने के लिए बाहर नही जाना पड़ता।

सलिहाभांठा में बाँसशिल्प का कार्य कर रहे महिला समूह से किए भेंट-
केंद्रीय मंत्री श्री सोमन्ना ने करतला ब्लॉक के सलिहाभांठा में जिला प्रशासन एवं स्वयं सेवी संस्था के सहयोग से महिलाओं के कौशल उन्नयन आजीविका सवंर्धन एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु संचालित केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं  द्वारा केंद्र में बांस से तैयार किए जा रहे आकर्षक उत्पादो का अवलोकन कर उनके कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने केंद्र में स्थित मशीनों के उपयोग के लिए महिलाओं को निपुण बनाने एवं स्वावलंबी बनाने के लिए गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही उनके द्वारा तैयार उत्पादों के वृहद स्तर पर विक्रय के लिए बाजार उपलब्ध कराने की बात कही। जिससे उनके उत्पादों की शीघ्रता से विक्रय हो सके एवं उनके आय में बढ़ोत्तरी हो और वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *