कोरबा एनटीपीसी में मनाया गया अग्निशमन सेवा सप्ताह

कोरबा में एनटीपीसी‌ सीआईएसएफ की अग्नि सुरक्षा शाखा द्वारा फायर स्टेशन पर अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। सीआईएसएफ द्वारा 14.04.23 से 20.04.23 तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बी.रामचंद्र राव कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों द्वारा शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण कर एवं दो मिनट का मौन के साथ हुई सीआईएसफ अ.कमाण्डेंट अशोक प्रसाद सिंह अपने संबोधन में कहा की जिन्होंने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राण हॅसते- हंसते कर दिए। उनके बलिदान और त्याग के लिए हम उनके ऋणी हैं और हमेशा रहेंगें। कर्त्तव्य की बलिवेदी पर उनके बलिदान, त्याग, समर्पण, अदम्य साहस को याद करने और आम जनता में ‘आग के खतरों के प्रति जागरूकता करना अग्निशमन सेवा दिवस का पालन करना हम सभी का कर्तव्य है उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल, 1944 को विक्टोरिया डाक मुंबई में सेना की विस्फोट सामाग्री से भरा पानी का जहाज आग की लपटों से घिर गया था। आग पर काबू पाने के लिए फायर सर्विस मुंबई के 100 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी मौके पर भेजे गए। साहस व पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन 66 फायरमैन को अपनी जान की आहुति देनी पड़ी। ऐसे में अग्निशमन कर्मियों की शहादत को याद करने व लोगों की जागरूकता के लिए अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बी. रामचंद्र राव ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को फायर सुरक्षा शपथ दिलाई। तत्पश्चात उन्होंने अपने संबोधन में कहां जीवन बहुत मूल्यवान है फायर एक ऐसा स्रोत है जिसके वजह से जितनी उपलब्धि तरक्की हो रही है जब तक फायर कंट्रोल में है तब तक इस से बड़ा स्रोत उद्योगी कोई नहीं है सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने में सीआईएसएफ की प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए सराहना की   कार्यक्रम का समापन दमकल गाड़ियों को झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर अनूप कुमार मिश्रा (एफजीडी), श्री एल0 एन0 मोहन्ती, महाप्रबंधक (प्रचालन), अम्बर कुमार, ,के0 एन0 सिंह, अपर महाप्रबन्धक प्रभात महाप्रबंधक (एच0 आर0), श्री ए० के० पाल, एनटीपीसी के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सीआईएसएफ के अधिकारीगण उपस्थित रहे