कुछ समय के बाद थमेगा चुनाव प्रचार, शाम 5 बजे से 3 दिन तक रहेगा ड्राई डे; देखें आदेश

Election campaign will stop after some time, dry day will be observed for 3 days from 5 pm; see order

कोरबा, 5 मई 2024। जिले में आज शाम 5 बजे चुनावी शोर थम जाएगा।कोरबा लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को वोटिंग होगी। बीजेपी-कांग्रेस के नेता प्रचार के आखिरी दिन एड़ी-चोटी एक कर रहे हैं, ताकि मदताओं को लुभा सकें। इसके अलावा आज शाम 5 बजे से 7 मई रात तक ( संपूर्ण दिवस) शराब की दुकानें, बार इत्यादि बंद रहेंगे।

देखें आदेश:-