मतदान आपका अधिकार, देश के विकास में बने भागीदार : कलेक्टर

कलेक्टर ने जिले के मतदाताओं से की अपील

कोरिया, 5 मई 2024। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने जिले के दो लाख से अधिक मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 7 मई को प्रातः 7 बजे से मतदान शुरू होगा उन्होंने मजबूत लोकतंत्र के लिए जिले के सभी मतदाताओं से निर्भीक व निष्पक्ष होकर मतदान करने आग्रह की है।

कलेक्टर ने कहा कि जिले के ग्रामीणों, किसानों, बुजुर्गों, श्रमिकों, युवाओं, महिलाओं, साहित्यकारों, पत्रकारों, कलाकारों, खिलाड़ियों, समाज सेवको, समाज प्रमुखों, डॉक्टरों, इंजीनियरों, वकीलों, दुकानदारों, व्यापारियों, उद्योपतियों, भारत सरकार के उपक्रमों, निजी व शासकीय, अशासकीय संस्थाओं में कार्यरत कर्मियों व सभी वर्गों के मतदाता भाइयों, बहनों, आप सबको विदित है कि मंगलवार 7 मई को तृतीय चरण के लोकसभा निर्वाचन के तहत सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होंगे।

मतदाताओं से अपील करते हुए कलेक्टर ने कहा कि भरतीय लोकतंत्र की महत्वपूर्ण ‘महादान-मतदान‘ में स्वयं भाग लें व अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों व परिचितों को मतदान केंद्र लेकर पहुंचे और उन्हें लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण पर्व का हिस्सेदार बनाएं। देश के विकास के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था प्रणाली बेहद कारगर है। श्री लंगेह ने नए व युवा मतदाताओं से अपील की है कि अपनी मताधिकार का उपयोग जरूर करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। इसलिए सबकी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि मतदान तिथि को नियत समय पर पहुंच कर अपना बहुमूल्य समय निकालकर मतदान अवश्य करें।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी मतदान केंद्रों में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं के लिए छाँव, पंखा, ठंडा पानी, रैम्प, विश्राम कक्ष व सुरक्षा आदि की व्यवस्था की गई है। श्री लंगेह ने कहा कि मतदान केन्द्रों में पहुंचने वाले बुजुर्गों, बीमार, दिव्यांगों, गर्भवती मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही मानवीय आधार पर उन्हें मतदान करने में प्राथमिकता भी दी जाएगी। मतदान अधिकारियों, कर्मचारियों व सुरक्षा कार्यों में लगे जवानों से कहा है कि मतदान दिवस के दिन बहुत सावधानी व निष्पक्षता के साथ कार्य सम्पन्न करे, वहीं आम मतदाताओं से शालीनता के साथ सहयोगी पूर्वक व्यवहार करें।

कलेक्टर लंगेह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह जिला जितनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है, उतना ही सहयोगी, सेवाभावी कार्य के लिए पहचान मिली है। जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग, जिला व पुलिस प्रशासन को सहयोग करते हुए निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त व स्वतंत्र निर्वाचन में सहयोग करें, स्वस्थ, मजबूत लोकतंत्र के साक्षी बने और जिले में शत-प्रतिशत मतदान के हिस्सेदार बनें।