छत्तीसगढ़ महाबंद पर जिला कोरबा मैं दिखा बंद का असर दर्री क्षेत्र में व्यापारियों का मिला समर्थन

विहीप व तमाम हिंदू संगठनों द्वारा छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान पर कोरबा *छत्तीसगढ़ महाबंद पर दर्री क्षेत्र में दिखा असर, व्यापारियों का मिला समर्थन*दर्री शहर दिखा बंद का असर,
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरनपुर में दो समुदायों के बीच आपसी झड़प के साथ वाद विवाद के  झड़प में भुवनेश्वर नामक 23 वर्षीय युवक की चाकू से हत्या कर दी गई थी
जिससे क्षेत्र में एक दूसरे समुदाय का विवाद गहरा गया और वहां प्रशासन को स्थिति पर काबू पाने के लिए वहां धारा 144 लागू करनी पडी

इस घटना की जानकारी लगते ही विश्व हिंदू परिषद व तमाम संगठन सक्रिय हो गए और इस निर्मम हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किए इस आह्वान के बाद भाजपा ने भी बंद का समर्थन किया और उनके द्वारा भी बंद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया

इसी तारतम्य में कोरबा जिला के दर्री पूर्णता बंद रहा वाह विहीप बजरंगदल के द्वारा पुरे दर्री क्षेत्र को बन्द कराएगा जिसने सभी  व्यापारियों का समर्थन मिला जिसमें बजरंगदल के जिला कोसा अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, कोरबा नगर सह संयोजक मनोज गबेल, कमलेश तिवारी, योगेश साहू, वत्सल सिंह, आयुष शर्मा, कामता भारिया, संदीप निंजा, प्रशांत निंजा, प्रकाश, संजू, आशीष सिंह, दुर्गेश, अन्य सभी विश्व हिंदू परिषद व तमाम हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं व भाजपा के कार्यकर्ता बंद करवाने में शामिल रहे