कोरबा/सड़कों पर उड़ने वाली धूल कुछ सालों से शहर की मुख्य समस्याओं में शुमार हो चुकी है। हवाओं में धूल का स्तर बढ़ने से लोग परेशान हैं,एक बार फिर भाजपा युवा नेता विशाल सचदेव ने कोरबा नगर निगम आयुक्त से किया निवेदन करे भ्रष्ट ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही
जनता त्रस्त है निगम कोरबा निगम मस्त है घर से किसी काम से निकले या कुछ खाने निकले तो धूल खाना निशित है।
19 अगस्त 2022 को भी यही हालत थी कोरबा शहर की तब भी बताया गया था शहर की हालत उसके बाद रोड में किया गया लीपा पोती जो फिर इस साल खराब हो गई
इस साल भी 10 करोड़ रुपये से कोरबा नगर निगम की सड़के बनाई गयी जो 3 माह मे ही उखड़ गयी, फिर निगम द्वारा ठेकेदार पर कार्यवाही कर नई सड़क बनवाना था तो उनमे थूक पॉलिश् करवा दिया अब फिर सड़क उखड़ रही है, फिर थूक पॉलिश् करवा रहे है, ठेकेदार से जरूर कोई नाता है कोरबा नगर निगम और महापौर से तभी तो नहीं महापौर के द्वारा कार्यवाही की जाती है और ना निगम के द्वारा करवाई होती है