डिजीटल मीडिया एसोसिएशन ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर को दी श्रद्धांजलि,

Digital Media Association paid tribute to journalist Mukesh Chandrakar,

डिजीटल मीडिया एसोसिएशन ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर को दी श्रद्धांजलि,

कोरबा/बीजापुर जिले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े निष्पक्ष,कर्त्तव्यपरायण पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर शव को छुपा दिया गया।

जिसको लेकर पूरे प्रदेश के पत्रकारों में जमकर रोष व्याप्त है।

पत्रकारों के लिए यह घटना किसी एक पत्रकार के ऊपर नहीं अपितु लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर किया गया गहरा वार है ।

इस घटना को लेकर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन कोरबा द्वारा निर्भीक पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया।

वही पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून का सख्ती से लागू करने की मांग डिजिटल मीडिया एसोसिएशन कोरबा द्वारा की गई।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन कोरबा आगामी सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

इस दौरान डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के संरक्षक जगदीश भाई पटेल, अध्यक्ष जितेन्द्र डडसेना, सचिव चंद्र कुमार श्रीवास, उपाध्यक्ष अनिल राठौर, कोषाध्यक्ष बाल कृष्ण राय सागर, सह सचिव विकास तिवारी, मनोज मिश्रा, कुलदीप वैश्य, कमलेश तिवारी,अशोक अग्रवाल, अजय तिवारी, भूपेंद्र साहू, संतोष गुप्ता,राहुल बंजारे और सभी सदस्य उपस्थित रहे।