कांग्रेस उम्मीदवार का ऐलान: भूपेश बघेल, ताम्रध्वज, डहरिया सहित ये सभी लड़ेंगे, देखिये किसे कहां से मिली टिकट

Congress candidate announced: Bhupesh Baghel, Tamradhwaj, Dahriya and all of them will contest, see who got ticket from where

रायपुर 8 मार्च 2024। छत्तीसगढ सहित देश के कई राज्यों के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ से जिन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है, उनमें छत्तीसगढ़ की छह सीटों के नाम हैं।

जांजगीर चांपा से शिव कुमार डहरिया

कोरबा से ज्योत्सना महंत

राजनांदगांव से भूपेश बघेल

दुर्ग से राजेंद्र साहू

रायपुर से विकास उपाध्याय

महासमुंद से ताम्रध्वज साहू