दीपका पुलिस के द्वारा 07 नग विभिन्न कंपनीयों के बैटरियों को किया गया जप्त

कोरबा/पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे बैटरी चोरी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रविन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में थाना दीपक के बैटरी दुकान तीवरता अत्यधिक मात्रा में वाहनों में प्रयोग होने वाले बैटरी होने की सूचना पर चेकिंग के दौरान कुल 07 नग विभिन्न कंपनियों का बैटरी मिलने पर अपराध से संबधित होने के संदेह पर धारा 102 जा.फौ. के तहत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया है। जो इश्तगासा क्रमांक 02/2024 धारा 102 जा.फौ. कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोरबा पुलिस के द्वारा सभी दुकानदारों से यह अपील करती है कि बिना दस्तावेज के बैटरी या कोई अन्य सामान ना खरीदे वह चोरी का हो सकता है अगर पुलिस को किसी भी प्रकार के अवैध सामान के बारे में पता चला तो उसके खिलाफ विधिवत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

कोरबा पुलिस के द्वारा अभियान के तहत कुल 25 नग बैट्रींयों को पकड़ा गया है यह अभियान आगे भी जारी रहेगा किसी भी दुकानदार को बिना बिल या वैद्य दस्तावेज के बैटरी या अन्य सामान ना खरीदे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति लगे तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दे