चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस को मिला शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान 2023

बिलासपुर।चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक डॉ. आशीष जायसवाल को उच्च शिक्ष मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल के द्वारा शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया है।

डॉ. आशीष जायसवाल को यह सम्मान उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
रायपुर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस की ओर से संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ. आशीष जायसवाल
पुरस्कार लेने के लिए उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ. आशीष जायसवाल ने इस अवार्ड के लिए चुने जाने पर सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सफलता में पूरे महाविद्यालय के प्राध्यापकों, स्टाफ तथा छात्र/छात्राओं का योगदान है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की इस प्रकार के अवार्ड हमारे कार्य करने की क्षमता को और अधिक उत्साह से भर देते है तथा हम अपनी मेहनत से छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के हमारे छात्र/छात्राओं को और अधिक प्रतिभावान बनाने के लिए कृतसंकल्पित होते है।

ज्ञात हो कि चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस पिछले 22 वर्षो से इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एमबीए, होम्योपैथिक तथा साईस एण्ड कामर्स कॉलेज के द्वारा बिलासपुर संभाग का सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित है, जहां छात्र/छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर प्रदान किये जाते है।

बता दें की चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस अपने छात्र/छात्राओं को सर्वाधिक कैंपस प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करता है। प्रत्येक वर्ष संस्था के द्वारा विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों को छात्रों के कैम्पस प्लेसमेंट हेतु आमंत्रित किया जाता है जिसमें BYJUS एवं JARO जैसी कई नामी कंपनियों ने 16 लाख तक का पैकेज संस्था के छात्रों को प्रदान किया है। संस्था के छात्रों का परीक्षा परिणाम भी विश्वविद्यालय स्तर पर स्वर्णिम रहता है एवं कई छात्रों ने विश्वविद्यालय स्तर पर प्राविण्य स्थान प्राप्त किया है। छात्र/छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए समय-समय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी करता रहता है।

पूर्व वर्षो में भी चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजस को अपने उत्कृष्ठ शिक्षण कार्यों के लिए भी पुरस्कृत किया जाता रहा है।