पुरी-उधना स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से होगी शुरू, जनरल बोगी वाली इस पूरी ट्रेन का देखिये टाइम टेबल

कोरबा/3 जुलाई 2023। रेल यात्रियो की मांग एवं सुविधा को ध्यान मे रखते हुये रेलवे प्रशासन के द्वारा पुरी एवं उधना जंक्शन (सुरत) के मध्य 08465/08466 पुरी-उधना-पुरी जनसाधारण साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा पुरी से 12 जुलाई, 2021 एवं उधना से 13 जुलाई, 2023 से इस स्पेशल ट्रेन का चार फेरो के लिए परिचालन होगा । इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर एवं 17 सामान्य कोच सहित कुल 19 कोच रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह अनारक्षित है।

08465 पुरी-उधना जनसाधारण साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दिनांक 12 जुलाई से 02 अगस्त, 2023 तक पुरी से उधना के लिए रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 08466 उधना-पुरी जनसाधारण साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 13 जुलाई से 03 अगस्त, 2023 तक उधना से पुरी के लिए रवाना होगी ।

08465 पुरी-उधना जनसाधारण साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पुरी से 14.55 बजे रवाना होकर खुर्दा रोड 15.40/15.45 बजे भुवनेश्वर 16.10/16.15 बजे, ढेंकनाल 17.25/17.27 बजे, तालचर रोड 18.30/15.22 बजे, अंगुल 18.35/18.37 बजे, रेढ़ाखोल 20.00/20.02 बजे, सम्बलपुर सिटी 20.55/21.00 बजे, झारसुगुड़ा रोड 21.55/22.00 बजे, बिलासपुर 01.35/01.45 बजे, रायपुर 03.15/03.20 बजे, दुर्ग 04.15/04.20 बजे, गोंदिया 06.12/06.14 बजे, नागपुर 08.25/08.30 बजे, वर्धा 09.35/09.37 बजे, बड्नेरा 11.40/11.45 बजे, अकोला 12.37/12.40 बजे, भुसावल 15.10/15.15 बजे, जलगांव 15.35/15.38 बजे, उधना 20.15 बजे पहुचेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 08466 उधना-पुरी जनसाधारण साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन उधना से 23.00 बजे रवाना होकर जलगांव 04.35/04.38 बजे, भुसावल 05.10/05.15 बजे, अकोला 07.17/07.20 बजे, बड्नेरा 08.35/08.40 बजे, वर्धा 10.30/10.32 बजे, नागपुर 11.55/12.00 बजे, गोंदिया 13.55/13.57 बजे, दुर्ग 15.55/16.00 बजे, रायपुर 16.35/16.40 बजे, बिलासपुर 18.45/19.00 बजे, झारसुगुड़ा रोड 22.45/22.50 बजे, सम्बलपुर सिटी 23.45/23.50 बजे, रेढ़ाखोल 00.25/00.27 बजे, अंगुल 02.25/02.27 बजे, तालचर रोड 02.40/02.42 बजे, ढेंकनाल 03.45/03.47 बजे, भुवनेश्वर 04.55/05.00 बजे, खुर्दा रोड 05.20/05.25 बजे, पुरी 06.55 बजे पहुचेगी ।