मुख्यमंत्री ने स्पेशल ट्रेन को झंडी दिखाकर रामलला दर्शन योजना की शुरुआत की, बोले, जल्द ही पूरा मंत्रिमंडल करेगा रामलला के दर्शन

Chief Minister started Ram Lalla Darshan Scheme by flagging off the special train, said, soon the entire cabinet will have darshan of Ram Lalla.

रायपुर 5 मार्च 2024। रामलला दर्शन के लिए आज एक और ट्रेन छत्तीसगढ़ से रवाना हुई। रायपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिये स्पेशल ट्रेन को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, दयालदास बघेल और बीजेपी विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा भी मौजूद  था। इस स्पेशल ट्रेन में 850 श्रद्धालु अयोध्या गए है।

ट्रेन रवाना होने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि मोदी की गारंटी में वादा था, रामलला दर्शन योजना लागू करेंगे।

रामलला दर्शन योजना का शुभारंभ आज से हुआ, पहली ट्रेन रवाना हुई है। रायपुर संभाग के 850 राम भक्त रवाना हुए है, सिर्फ अयोध्या ही नहीं और भी जगह के दर्शन करने श्रद्धालु जाएँगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही बिलासपुर और अंबिकापुर से भी ट्रेन को रवाना किया जायेगा।  लगातार राम भक्त अयोध्या जाएँगे..हम लोग भी मंत्रिमंडल के साथ बहुत जल्द अयोध्या जाएँगे।