रायपुर 1 फरवरी 2025। निर्मला सीतारमण ने अब से कुछ देर पहले देश का आम बजट पेश किया है। इस बार के बजट को लेकर मोदी सरकार की जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया में निर्मला सीतारमण का बजट खूब ट्रेंड कर रहा है। इधर बजट को लेकर सत्ता पक्ष की तरफ से अच्छी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी आम बजट की जमकर तारीफ की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के हर व्यक्ति के सपने को पूरा करने वाला बजट है।
उन्होंने कहा कि जिसे कोई नहीं पूछता, उसे मोदी जी पूछते हैं और यह कथन आज सच हो गया है। उन्होंने बजट स्लैब में हुए बदलाव की तारीफ करते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो 2 लाख की आमदनी पर भी टैक्स देना पड़ता था। अब 12 लख रुपए तक के आमदनी पर टैक्स नहीं लग रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे न सिर्फ आर्थिक उन्नति आएगी, बल्कि इनकम टैक्स देने वाले लोग भी प्रोत्साहित होंगे। मुख्यमंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख किए जाने को लेकर भी केंद्र सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी घोषणाएं की गई है। दवाओं की कीमत कम की गई है। साथ ही साथ जरूरी सामानों पर भी टैक्स घटाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सभी को फोकस कर इस बार का बजट तैयार किया गया है। इसे हर वर्ग लाभान्वित होग। मुख्यमंत्री ने कहा यह बजट, सभी का बजट है।