छत्तीसगढ़ महिला स्टेट क्रिकेट का चयन 18 मई को

महिला क्रिकेटरों का चयन 18 मई को कोरबा में

कोरबा:–छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ सीएससीएस द्वारा महिला क्रिकेटरों के बोर्ड टीम हेतु चयन प्रक्रिया का आयोजन इस्पात नगरी भिलाई में संपन्न होने जा रहा है।
जिसके लिए कोरबा जिले से अंडर 15,16,19 और 23 वर्ष तक के खिलाड़ी शामिल हो सकते है।
कोरबा जिले से विभिन्न आयु कैटेगरी में महिला खिलाडी शामिल हो सकती है।


कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव जीत सिंह ने जानकारी दी की महिला खिलाडियों का चयन 18 मई दिन गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे से एसईसीएल के सेंट्रल वर्कशॉप मैदान मानिकपुर में संपन्न होगा।
चयन प्रक्रिया के शामिल होने के लिए सभी खिलाड़ियों को पंजीयन कराना अनिवार्य है। जहा स्पॉट पंजीयन 18 मई को पंजीयन प्रभारी अनिल प्रजापति व सी.एल यादव से संपर्क कराया जा सकता है। पंजीयन हेतु आधार कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र,अंतिम पांच वर्ष की अंकशुची,निवास प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साईज फोटो व पंजीयन शुल्क जमा करना अनिवार्य है।यह जानकारी सभी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों हेतु केडीसीए के मीडिया प्रभारी अजय राय द्वारा सूचनार्थ की जा रही है।