4 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग ठेका कर्मचारी संघ शुक्रवार से अनिश्चिकालीन काम बंद कर जताया विरोध

Chhattisgarh Electricity Department Contract Employees Union expressed protest by stopping indefinite work from Friday regarding 4-point demands

छत्तीसगढ़ विधुत ठेका श्रमिक कलयाण संघ रायपुर के आह्वान पर कोरबा पश्चिम मे चार सूत्रीय मांग को लेकर विद्युत विद्युत कंपनी के उत्पादन, वितरण व ट्रांसमिशन में आउटसोर्सिंग से कार्यरत मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इससे तीनों कंपनी में कामकाज प्रभावित हो गया। मजदूरों का कहना है कि सरकार वादा करने के बाद भी उन्हें नियमित नहीं कर रही है। एचटीपीपी में मजदूरों को रोकने के दौरान हंगामा भी हुआ, इससे तनाव की स्थिति निर्मित हो गई।

आउटसोर्सिंग से कार्यरत इन मजदूरों द्वारा लंबे समय से नियमितीकरण की मांग की जा रही है। उनका कहना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त सभी विभागों में कार्यरत कर्मियों को नियमित करने का आश्वासन दिया था, पर पौने पांच साल बीत रहे हैं और अभी तक सरकार ने वादा पूरा नहीं किया। नियमितीकरण के इंतजार में कार्य कर रहे है। इसी तरह मुख्यमंत्री ने शासकीय विभागों में कार्य

करने वाले अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल उच्च कुशल दर के कर्मचारियों को चार हजार रूपये मासिक की श्रम सम्मान राशि दिए जाने की घोषणा की गई थी, पर अभी तक आदेश जारी नहीं किया गया। प्रदेश में 30 हजार से भी अधिक अकुशल, अर्द्धकुशल व उच्च कुशल दर से कार्य करने वाले कर्मचारी- श्रमिक में नाराजगी

बनी हुई है। विद्युत कंपनी भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। इसलिए श्रम सम्मान राशि देने का आदेश जारी किया जाना चाहिए। मजदूरों ने कहा कि समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वेतन की मांग करने पर ठेकेदार द्वारा काम से निकालने की धमकी दी जाती है। इसके अलावा सुरक्षा व दुर्घटना बीमा की भी मांग

आरोप है कि ठेका कंपनियों द्वारा लगातार शोषण किया जा रहा है। सरकारी दर पर वेतन नहीं दिया जाता। कभी भी काम से निकालने को धमकी भी दी जाती है।

प्रदेश भर के 25000 से अधिक ठेका श्रमिक हड़ताल पर 2 महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है चुनाव के ठीक पहले प्रदेश भर के पावर प्लांटों में कार्यरत करीब 25000 से अधिक श्रमिक हड़ताल पर चले गए हैं उत्पादन वितरण और ट्रांसमिशन तीनों ही कंपनियों मे नियोजित ठेका श्रमिकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से कंपनी को करारा झटका लगा है प्रदर्शन कार्यों ने साफ कर दिया है कि इस बार किसी भी खोखले आश्वासन या अधिकारियों के चिकनी चुपड़ी बातों पर नहीं आएंगे यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता।

शुक्रवार को हसदेव ताप विद्युत संयंत्र कोरबा पश्चिम (एचटीपीपी) की तीनों चिमनी से तेज सफेद धुआं निकलने लगा। आंदोलनकारियों का कहना है कि हड़ताल के वजह से संयंत्र में कर्मचारियों की कमी हो गई और नियमित कर्मी ही संयंत्र का संचालन कर रहे है। नियमित कर्मियों की संख्या कम होने की वजह से कई काम

प्रभावित हो रहे हैं। साइलो में आंदोलन का जबरदस्त असर पड़ा है। प्रबंधन ने संयंत्र में लगे ईएसपी को बाइपास कर चिमनी से राख मिश्रित धुआं छोड़ा जा रहा है। इसी तरह वितरण विभाग में सभी सबस्टेशन व कार्यालय में कार्यरत मजदूर भी काम पर उपस्थित नहीं हुए। इससे सबस्टेशन संचालन में दिक्कत का सामना करना पड़ा