कोरबा :शराब दुकान का ताला टूटा, महंगे ब्रांड की शराब पेटी पार, बगल में सोया था गार्ड

The lock of the liquor shop was broken, expensive brand liquor boxes were stolen, the guard was sleeping nearby

कोरबा। जिले में शराब दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरों ने दुकान से देशी और महंगे ब्रांड के अंग्रेजी शराब की पेटी पर हाथ साफ कर दिया है। दुकान संचालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बांकी मोंगरा थाना अंर्तगत भैरोताल शराब दुकान में सोमवार के तड़के चोरों ने घटना का अंजाम दिया है। चुनाव के मद्देनजर शराब दुकान को कलेक्टर के आदेश पर कल शाम बन्द कराया गया, जिसके बाद चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा गार्ड शराब दुकान के बगल में सोया हुआ था। जब अचानक नींद खुली तो दुकान का ताला टूटा हुआ पाया। इसके बाद सुरक्षा गार्ड ने सेल्समैन और अन्य कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। सेल्समैन और अन्य कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो दुकान के सामने शटर का ताला टूटा मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *