वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, जिनकी बहादुरी और मातृभूमि से प्रेम और समर्पण को पूरा देश जानता है.जिन्होंने अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और उसका डटकर सामना किया. 22 मई सोमवार को महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती मनाई गई। श्री प्रताप फाउंडेशन द्वारा कोरबा में भी में इसे हर्षोल्लास से मनाया गया.श्री प्रताप फाउंडेशन द्वारा शाम 5:00 बजे से बुधवारी बाजार राम जानकी मंदिर के पास शरबत वितरण किया गया। इस अवसर पर कार रैली भी निकाली गई इसके बाद बुधवारी बाजार के पास विशालकाय महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
इस अवसर पर राजपूत समाज के वरिष्ठ जुड़ावन सिंह ठाकुर, डॉ. राजीव सिंह,करुण सिंह,चंद्रमा सिंह राजपूत ,मोहन सिंह, गौतम सिंह, एस के सिंह सिंह राजपूत, श्री प्रताप फाउंडेशन के सागर सिंह, कमल सिंह, बाबा ठाकुर ,विशु राजपूत,विजय राजपूत, शुभम सिंह,जनक राजपूत,राज सिंह, विक्की सिंह, सतीश ठाकुर, नरेंद्र सिंह ठाकुर आयुष राजपूत, टी एस राजपूत, आनंद राजपूत, गौरव सिंह,विनय सिंह, विवेक सिंह,रोहन सिंह सहित भारी संख्या में राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।