कोरबा दर्री 8 जुलाई 2023 (इंडिया टुडे लाइव )गुणवत्ता के अभाव में नई बनी सड़के उधड़ने लगी हैं। इसका ताजा उदाहरण नवागांव से डांडपारा में सीएसईबी विभाग मद से बनाया गया सीसी रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई करीब एक से डेढ़ किलोमीटर सीसी सड़क बनाने में लाखो रुपये खर्च किए गए लेकिन सीसी रोड बनाने के मात्र पांच माह बाद काफी घटिया क्वालिटी का होने की वजह से पूरी सड़क की ऊपरी परत खत्म हो चुकी है और गिट्टी पत्थरों के टुकड़े निकालकर बिखरे पड़े हैं जिससे बाइक सवारों के फिसलने का खतरा बना हुआ ग्रामीणों ने बताया कि पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीण उबड़-खाबड़ एवं बारिश में कीचड़ हो जाने के कारण परेशान रहते थे ग्रामीणों के द्वारा कई सालों से लिखित मौखिक एवं धरना प्रदर्शन के बाद नवागांव कला का मुख्य सड़क पहली बार पक्की सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दिखाई दे रही थी सड़क बनाने के कुछ माह बाद पूरी सड़क जर्जर हो गई सड़क की ऊपरी परत खत्म गई और गिट्टी पत्थरों के टुकड़े निकालकर बिखरे पड़े हैं गुणवत्ताविहीन निर्माण के चलते ग्रामीण वासियों में आक्रोश है ग्रामीण का कहना है निर्माण कार्य में मानकों की जमकर अनदेखी की गई है। इसके चलते सड़क बनने के कुछ ही माह के अंदर उधड़ने लगी है। सड़कों पर पड़ी गिट्टी वाहन चालकों के लिए हादसे का कारण बन सकती है
ग्राम वासियों का कहना है कि यहां पर इतनी ज्यादा यातायात भी नहीं है इसके बाद भी रोड की ऐसी हालत हो गई है यातायात बढ़ने पर रोड की हालत का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है ग्राम वासियों ने बताया कि इतनी जल्दी तो डामर रोड भी नहीं उधड़ता है जितनी जल्दी सीसी रोड टूटने लगा है ग्राम वासियों ने बताया सीएसईबी द्वारा इस रोड का काम ठेकेदार के द्वारा कराया गया है रोड की हालत देख कर लग रहा है कि काम की गुणवत्ता घटिया स्तर की है जबकि यहां सीएसईबी के अधिकारी भी रोड का काम देखने आते थे हर दिन सीएसबी के अधिकारी इसी रोड से राखड डैम को आना-जाना करते हैं इसके चलते इस काम में कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की बू आ रही है,। ग्रामवासी कुशाल सिंह कंवर का कहना है कि नई बना हुआ सड़क पर घटिया मेटिरियल,सीमेंट की मात्रा कम होने के कारण सड़क उधड़ने लगी है जिससे ग्राम वासियों रोड बनने से पहले दिक्कत का सामना करना पड़ता था और अब भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है/
बोधन सिंह कंवर का कहना है सीएसईबी प्रबंधक के द्वारा बनाया गया सड़क बनने के दो-तीन माह बाद ही जर्जर हो गई पूरी सड़क की गिट्टी निकल गई है सड़क के किनारे मिट्टी से फीलिंग नहीं किया गया है जिस कारण से चार चक्का, वाहन को साइड देने में परेशानी होती है कई बार साइड देने के कारण दुर्घटना भी हो चुकी है,
सरपंच पति लखन सिंह कंवर का कहना है सड़क की घटिया निर्माण को लेकर ग्राम पंचायत के रहवासी में आक्रोश है जो कि मेरे द्वारा मौखिक रूप से सीएसईबी प्रबंधक को सड़क गुणवत्ताविहीन निर्माण की शिकायत की गई है