मारवाड़ी युवा मंच दर्री जामनीपाली शाखा एवं शिव सेवा फाउंडेशन के मध्य 5 मैचों की द्विपक्षीय टेनिस बॉल क्रिकेट श्रृंखला का आयोजन

कोरबा/मारवाड़ी युवा मंच दर्री जामनीपाली जैलगाँव शाखा निरंतर समाज सेवा में अग्रिणी रही है। परंतु इस वर्ष 2023-24 की नयी कार्यकारिणी ने समाज हित में खेल कूद को बढ़ाना एवं शारीरिक विकास को महत्व दिया। जिस कड़ी में मारवाड़ी युवा मंच दर्री जामनीपाली शाखा एवं शिव सेवा फाउंडेशन के मध्य 5 मैचों की द्विपक्षीय टेनिस बॉल क्रिकेट श्रृंखला का आयोजन किया गया। 14 मई से चालू हुई इस श्रृंखला में दोनों ही टीमे 2-2 मैच जीत के बराबरी में थी।

दिनांक 30 मई 2023 को इसका फाइनल मुक़ाबला खेला गया जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुमीत अग्रवाल और मंच के संरक्षक मनोज अग्रवाल जी टीम का हौशला बढ़ाने के लिए उपस्थित थे ।
शिव सेवा फाउंडेशन ने पहले टॉस जीत के क्षेत्ररक्षण का फ़ैसला किया। बल्लेबाज़ी पे उतरी मारवाड़ी युवा मंच की टीम ने पॉवर प्ले में सधी हुई शुरुआत की। पॉवर प्ले समाप्ति के बाद एक तरफ़ से निरंतर विकेट गिरते रहे पर सिद्धार्थ ने एक छोर सँभाले रखा और 12 ओवर की समाप्ति में टीम के स्कोर को कुल 96 रन तक ले गए। जवाब में आई शिव सेवा फाउंडेशन की टीम ने आक्रामक शुरुआत कर अपने शुरू के 4 ओवर में ही 55 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था परंतु बाद में बोलिंग पे आए बिट्टू ने सधी हुई

गेंदबाजी की और विवेक के हैट्रिक विकेट ने विरोधी टीम की कमर को तोड़ दिया और एकाएक विकेट गिरा कर पूरी टीम को 77 रन पे चलता किया और 4 ओवर शेष रहते ही टीम को 19 रन से जीत दिलाई। मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली युवा विकास खेल कूद शाखा का नेतृत्व करते हुए टीम के कैप्टन पारस अग्रवाल जी ने अच्छा नेतृत्व किया एवं “मैन ऑफ़ द सीरीज” भी घोषित किए गए। मारवाड़ी युवा मंच दर्री शाखा पारस अग्रवाल जी के नेतृत्व में पूर्व में भी कई श्रृंखला में भाग ले चुकी है।

मारवाड़ी युवा मंच के कप्तान पारस अग्रवाल एवं शिव सेवा फाउंडेशन के कप्तान कान्हा शर्मा और फाउंडेशन के संरक्षक बजरंग सोनी और दोनों टीम के सारे खिलाड़ियो ने खेल भावना का परिचय देते हुए अपना अच्छा प्रदर्शन दिया। इस श्रृंखला में अध्यक्ष राकेश गोयल, प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष मधुर अग्रवाल, खेल कूद शाखा प्रभारी पारस अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, विवेक सिंघानिया, आशीष अग्रवाल, सत्या सिंघानिया, मनीष अग्रवाल (स्याहिमुडी), बिट्टू, सिद्धार्थ, शिवा और शुभम ने मंच की तरफ़ से हिस्सा लिया।