एटीएम कार्ड पे-स्लिप रखकर भय दिखाकर ब्याज लेने वाला सूदखोर को बांकीमोंगरा पुलिस गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमाण्ड पर,

कोरबा/ बांकीमोंगरा चार वर्ष पहले 1.50 लाख रूपये उधार देने के बाद राशि लेने के साथ ही बैंक का पासबुक, एटीएम, आधार कार्ड वेतन की राशि रख कर स्वयं आहरित कर नाममात्र की राशि को दे रहे थे। इससे प्रार्थी को परिवार चलाना मुश्किल हो रहा था जिस कारण प्रार्थी रामायण केवट पिता स्व. बंधन केंवट उम्र 50 वर्ष सर्वमंगला नगर थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा उच्चाधिकारियों को लिखित आवेदन पत्र पेश कर शिकायत किया कि तीन से चार वर्ष पूर्व संजय आजाद बांकीमोंगरा शांतिनगर का एवं बीर बहादुर केशरी बांकीमोंगरा से इसका परिचय होने पर अपने लड़की की शादी में डेढ़ लाख रूपये लिया था जो डेढ़ लाख रूपये मूलधन एवं ब्याज देने के बाद भी संजय आजाद एवं बीर बहादुर केशरी प्रार्थी रामायण केवट के एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड तथा पेमेन्ट स्लिप को रख लिये एवं जब भी प्रार्थी के वेतन की रकम उसके खाते में आती वैसे ही एटीएम से आरोपी संजय आजाद एवं बीर बहादुर केशरी द्वारा वेतन की पूरी रकम को निकाल लेते थे तथा पांच से दस हजार रूपये देते थे जिससे उसका गुजारा नहीं हो पाया जिस पर उसकी पत्नि एवं लड़की वेतन की रकम मांगने गये तो दोनों आरोपियों के द्वारा गाली गुप्तार एवं धमकी दिये जिससे प्रार्थी एवं उसके परिवार के लोग दुखी होकर उच्चाधिकारियों को शिकायत किया कि उच्चाधिकारियों द्वारा जांच उपरांत आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से थाना प्रभारी बांकीमोंगरा को निर्देशित किये जो आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 85/2023 धारा 384,34 भादवि व 04 कर्जा एक्ट कायम किया गया श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री यू. उदय किरण (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा (रा.पु.से) एवं नगर पुलिस अधीक्षक महादेय दर्री श्री रॉबिन्सन गुड़िया (भा.पु.से.) के निर्देशन में

थाना प्रभारी बांकीमोंगरा श्री राजीव श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक माधव तिवारी के द्वारा तत्काल आरोपी बीर बहादुर केशरी पिता विजय प्रसाद केशरी उम्र 32 साल साकिन बनवारी साईड थाना बांकीमोंगरा को तलब कर थाना लाया गया पूछताछ पर अपने मेमोरण्डम पर उक्त आरोपी के पास से कई लोगों का आधार कार्ड 20 नग, एटीएम कार्ड 06 नग, पेन कार्ड 20 नग, परिचय पत्र 20 नग एवं पेमेन्ट स्लिप 40 नग एवं अन्य वेतन से संबंधित कागजात मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर पुलिस कब्जे लिया गया है एवं आरोपी बीर बहादुर केशरी पिता विजय प्रसाद केशरी उम्र 32 साल साकिन बनवारी साईड बांकीमोंगरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था अन्य आरोपी संजय आजाद कि तलाश जारी थी जो आरोपी संजय आजाद को आज दिनाँक 26.06.23 को सुबह 9 बजे अपने निवास में मिला जिसे गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है विवेचना जारी हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बांकीमोंगरा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक माधव तिवारी, 700 रोहित राठौर आर. 856 रामेश्वर यादव की भूमिका सराहनीय रही।