शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर फरार आरोपी को गिरफ्तार करना न्यायिक रिमांड रिमांड भेजा गया
Korba दर्री दिनांक 11/04 2023 को थाना दर्री क्षेत्र के अंतर्गत एक पीड़िता ने थाना दरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी आरोपी उसे शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म कर रहा था अब शादी करने से इंकार कर रहा है जो प्रार्थी के रिपोर्ट पर उक्त अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री उदय किरण के द्वारा अपराधी की पता साजी कर गिरफ्तारी के निर्देश पर दर्री पुलिस ने श्री अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा एवम श्री रॉबिंसन गुड़िया नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के मार्ग निर्देशन
में आरोपी नारायण अगरिया पिता फेकूराम आगरिया निवासी अवध नगर कुसमुंडा थाना कुसमुंडा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ की पता तलाश शुरू की ,आरोपी घर से फरार हो गया था।आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया गया लोकेशन के आधार पर आरोपी जगह बदल बदल कर रह रहा था ।आरोपी की पता साजी के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी टीआई विवेक शर्मा तत्काल टीम गठित कर आरोपी पता तलाश करने के लिए रवाना किया गया ।आरोपी को अथक प्रयास के बाद 07 दिवस के अंदर आज दिनांक 17/4/23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
उक्त आरोपी का पता तलाश करने में निरीक्षक विवेक शर्मा सहायक उपनिरीक्षक ललित जायसवाल आरक्षक ,रजवाड़े, शीतला उइके, 382 चंद्र विजय चंद्र आरक्षक , 851 राजेश राठौर महिला आरक्षक 307 रामेश्वरी कवर से आरोपी को पकड़कर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।