वार्ड 48 में अनिल यादव की मजबूत दावेदारी, बोले— ‘जनसेवा ही मेरा संकल्प’

Anil Yadav has a strong claim in ward 48, he said- 'Public service is my resolution'

कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव 2025 में वार्ड क्रमांक 48 से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल यादव जनसमर्थन जुटाने में पूरी ताकत लगा रहे हैं। अनिल यादव ने कहा कि उनका लक्ष्य वार्डवासियों की समस्याओं को दूर करना और विकास कार्यों,स्थानीय मुद्दों को उठाने और समाधान दिलाने में उनकी भूमिका हमेशा सक्रिय रहेगा

जनता के बीच जाकर वह अपने विचार रख रहे हैं और उन्हें वार्डवासियों का सकारात्मक समर्थन मिल रहा है।
अनिल यादव के समर्थन में महिला,पुरुष, युवक,समर्थन ने अनिल यादव के दावेदारी को और मजबूत कर दिया है