अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कोरबा द्वारा जिलाधीश एवं शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad, District Korba submitted a memorandum to the District Magistrate and Education Officer

कोरबा/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कोरबा द्वारा जिलाधीश एवं शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया  पोड़ी – उपरोड़ा स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन 100 सीटर कन्या छात्रावास संचालित है , जिसमे दिनांक 06.01.2025 को 11 कक्षा की एक बालिका का गर्भपात हुआ जबकि छात्रावास में 3 दिवस पूर्व दिनांक 03.012025 को स्वस्थ जाँच किया गया था जिसमे बालिका के गरभास्वथा की बात सामने नहीं आई विद्यार्थी परिषद् ने आज कोरबा जिला के जिला प्रशासन से यह मांग की है की इस मामले जो व्यक्ति हो उसे करी दंड मिलना चाहिए विद्यार्थी परिषद् ने मांग में यह भी रखा है की जिले के सभी शैक्षिक संस्थानो में साप्ताहिक काउंसिलिंग करवाई जाए तथा परिषद् द्वारा 7 दिन में पुरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है , अगर प्रशासन ने इस मामले में गावाब 7 दिवस के अंदर नहीं दिया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कोरबा शैक्षिक संस्थानो के छात्र छात्राओ के साथ उग्र आन्दोलन करेगी जिसके समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन कोरबा की होगी |