झारखंड में 10वीं के बाद 12वीं का भी रिजल्ट जारी, जानिये छत्तीसगढ़ में कब हो सकता है बोर्ड परिणाम जारी

After 10th result, 12th result will also be declared in Jharkhand, know when the board result can be declared in Chhattisgarh

रांची 30 अप्रैल 2024। झारखण्ड बोर्ड नें 10वीं के बाद अब 12वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के विज्ञान (Science), कला (Arts) और वाणिज्य (Commerce) वर्गों (Streams) की इस साल आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज कर दी गई है। हालांकि बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में बच्चे अभी भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि 10 मई के आसपास रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

बोर्ड के सूत्र बताते हैं कि कॉपी चेक होने के बाद अब टैबलेटिंग का काम चल रहा है। जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। इससे पहले झारखंड में 10वीं का रिजल्ट एक सप्ताह पूर्व जारी किया गया था, अब 12वीं का परिणाम भी जारी कर दिया गया है।  JAC की तरफ से साझा की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार झारखण्ड इंटरमीडिएट परीक्षाफल (Live Jharkhand Board JAC 12th Result 2024 Updates) की घोषणा आज यानी मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 को 12 बजे से पहले की गई। इस क्रम में JAC द्वारा 12वीं के नतीजे जारी कर दिये गये हैं।

झारखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। इस बार की परीक्षा में कला वर्ग के छात्र-छात्राएं सबसे आगे हैं। कला वर्ग में 93.16 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि कॉमर्स में 90.60 फीसदी और साइंस में 72.7 फीसदी छात्र-छात्राए पास घोषित किए गए हैं। Jac.jharkhand.gov.in, JAC Jharkhand Board 12th Arts, Science Result 2024 Link at jacresults.com, jac.nic.injharresults.nic.in LIVE: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दी है। जेएसी इंटर के नतीजे 30 अप्रैल को यानी आज घोषित किए गये। जैक आधिकारिक वेबसाइट http://www.jacresults.com पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।