आज से छत्तीसगढ़ बोर्ड की हेल्पलाइन : स्टूडेंट्स का तनाव दूर करेंगे एक्सपर्ट्स; परिजन और छात्रों की समस्याएं सुनेंगे काउंसलर

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्टूडेंट्स की समस्याएं सुनने के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002334363 जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर आज (1 मई) से 15 मई तक स्टूडेंट और परिजन दोनों बोर्ड परीक्षा और उससे जुड़ी समस्याओं के बारे में बात कर सकेंगे।

दरअसल, माशिमं हर साल परीक्षा शुरू होने से पहले और रिजल्ट से पहले इसी तरह हेल्पलाइन नंबर जारी करता है। जिसमें विषय विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक और दूसरे अधिकारी छात्रों की समस्या सुनते हैं और उन्हें मार्गदर्शन देते हैं। 10वीं और 12वीं की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। रिजल्ट 10 मई तक जारी हो सकते हैं।

स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर पर 24 घंटे परामर्श

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के टोल फ्री नंबर- 18002334363 पर 1 मई से 15 मई तक सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक स्टूडेंट कॉल कर सकते हैं। वहीं, मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेलिमानस टोल फ्री नंबर-14416 पर 24 घंटे, सातों दिन मुफ्त परामर्श लिया जा सकता है।

पिछले 5 साल के 10वीं-12वीं के रिजल्ट –

कोरोना की वजह से साल 2021 में 10वीं के रिजल्ट असाइनमेंट के आधार पर जारी किए गए थे, जबकि 12वीं का एग्जाम छात्रों ने घर से ऑनलाइन दिया था।

5 सालों में 10वीं का रिजल्ट 7% तक बढ़ा

छत्तीसगढ़ बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट पिछले पांच सालों में करीब 7 फीसदी तक बढ़ा है। जबकि 12वीं में सफल होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 1.53 फीसदी तक बढ़ा है। साल 2020 और इसके बाद के वर्षों में दसवीं के नतीजे 70 प्रतिशत से ​ज्यादा रहे हैं। पिछली बार तो 75 फीसदी छात्र पास हुए थे। इस बार भी दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट बेहतर होने का अनुमान है।