28 लोगों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, 5 लोगो को आई गंभीर चोट

A vehicle carrying 28 people lost control and overturned, 5 people were seriously injured

दुर्ग । दुर्ग जिले के पाटन के अलमेश्वर में ओवर लोडिंग गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, इसमें कुल 28 लोग सवार थे। ये सभी लोग ग्राम तर्ररा में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल होने जा रहे थे। थाना प्रभारी अम्लेश्वर ने बताया की एक छोटा लोडिंग वाहन में बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष सवार थे।

वही थाना प्रभारी ने आगे बताया की यह हादसा सुबह जमगांव और तर्ररा के बीच मोड़ पर हुआ है ये सभी मतदाता जागरूकता अभियान में शमिल होने जा रहे थे तर्रा। इस हादसे में 5 लोगो को गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद अम्लेश्वर पुलिस ने सभी को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भेजा जहां घायलों का प्रारंभिक इलाज किया गया फिलहाल यह घटना कैसे हुई इसकी जानकारी में अम्लेश्वर पुलिस जुट गई है।