अंजोरी लाल साहू लिपिक सेवानिवृत्त

कोरबा- सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एचटीपीपी दर्री के अंजोरी लाल साहू (लिपिक) को सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर के निर्देशानुसार 60 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बद्री प्रसाद स्वर्णकार, अध्यक्ष श्री डी. वेंकट राव, हसदेव शिक्षण समिति ने कार्यक्रम प्रारंभ किया।

विद्यालय के प्राचार्य श्री नवल किशोर शुक्ला जी ने कहा कि श्री साहू जी ने सरस्वती शिशु मंदिर में 31 वर्ष 8 माह कार्य किये। उनका कार्य बहुत ही अच्छा रहा। कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता चंदूलाल राठौर, व्याख्याता लक्ष्मी पाण्डेय, हेमलता साहू, श्रवण गुप्ता, आशीष कुमार शाह, स्वाति पाठक, शांति केवट, सुधा पाण्डेय, सुषमा यादव, सरिता भारिया, माधुरी देवांगन, रुकमणी देवांगन, नंदिनी मरार, कु. अनिरजा कवर शिक्षकगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्रीमती सुषमा बारस्कर द्वारा किया गया।

विद्यालय समिति द्वारा श्री अंजोरी लाल साहू जी को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। हसदेव शिक्षण समिति के प्रबंधनकारी सदस्यों द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।