गरिमामय मातृत्व स्वास्थ्य देखभाल पर गर्भवती माताओं को दिया गया जानकारी
दिनांक 23 जून 2023 को विकासखंड करतला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में C3 इंडिया के सहयोग से भारत सरकार के सुरक्षित मातृत्व आश्वाशन ( सुमन कार्यक्रम) अंतर्गत मदर्स पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गर्भवती माताओं को प्रसव के समय सुखद अनुभव कराने, गरिमामय स्वास्थ्य देखभाल व संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य केंद्रों मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया जिसमे पंजीयन से लेकर, चिकित्सक कक्ष, दवाई कक्ष, लैब जांच कक्ष, एनसी, पीएनसी वार्ड, प्रसव कक्ष का भ्रमण कराया गया ताकि गर्भवती माताओं के मन में जो प्रसव के समय डर रहता है वह दूर हो और इसके साथ ही गर्भवती माता को सम्मानपूर्वक गरिमामय तरीके व निजता का ध्यान रखते हुए निशुल्क स्वास्थ्य सेवा मिल सके|
मदर्स पिकनिक में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंशु अग्रवाल ने सामान्य प्रसव के वैकल्पिक तरीको को बताते हुए कहा कि प्रसव एक सामान्य प्रक्रिया है जिसे प्रकृति ने बनाया है, मदर्स पिकनिक को बढ़ावा देना चाहिए जिससे प्रथम गर्भवती माताओं को दवाइयों के लाभ, स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली सुविधाओ की जानकारी हो और उनके मन में घबराहट को दूर कर नार्मल प्रसव किया जा सके । डॉ रश्मि सिंह के द्वारा सुमन कार्यक्रम के अंतर्गत गरिमामय स्वास्थ्य देखभाल, महिलाओं एवं नवजात शिशु के विश्वव्यापी 12 स्वास्थ्य अधिकार के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई एवं स्टाफ नर्स सपना मसीह के द्वारा पीएचसी अंतर्गत सभी विभाग का भ्रमण कराया गया।
सीएचसी करतला बीएमओ डॉ राकेश पटेल जी के मार्गदर्शन और सहयोग से सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराया गया कार्यक्रम में आरएमए बबिता महंत, एएनएम एवं पीएचसी स्टाफ, मितानिन प्रशिक्षक मदनलाल श्रीवास, C3 इंडिया से कार्यक्रम अधिकारी श्री अभिषेक रंजन नायक, प्रोग्राम एसोसिएट श्रीमती स्वरूपा पंडित, जिला समन्वयक वीर द्रविड़, ब्लॉक समन्वयक सुदेश कुम्भकार, एरिया कोऑर्डिनेटर राजेंद्र पटेल एवं क्षेत्र के मितानिनो का विशेष सहयोग रहा।