दर्री नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 45 ग्राम स्याहीमुडी स्थित माध्यमिक शाला आंगनबाड़ी स्वास्थ्य केंद्र के ठीक पीछे स्थित शासकीय भूमि पर बरसाती नाला को बंद कर लगभग , एक एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध कब्जा कर तालाब का निर्माण किया जा रहा है इस संबंध में
दर्री के वार्ड क्रमांक 45 ग्राम स्याहीमुडी के रहवासी नीरज शर्मा ने जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें उसने बताया कि
ग्राम के कमल देव सिंह तवर व कुजूर नामक व्यक्ति द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा की जा रही है उक्त कुछ दूर पर ही इनकी थोड़ी सी जमीन होने से लोगों को गुमराह कर शासकीय भूमि पर तालाब निर्माण शासकीयभूमि का विक्रय लगातार किया जा रहा है जिसकी अनुमति शासन से नहीं ली गई है नगरी निकाय क्षेत्र की बेशकीमती जमीन कौड़ियों के भाव बेचकर शासन को लाखों करोड़ों का नुकसान पहुंचा रहा है ग्राम के नागरिकों के विरोध करने पर काम कुछ दिन के लिए काम बंद कर दिए गया ग्रामीण जनों द्वारा जनदर्शन के माध्यम से शिकायत की गई थी किंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे इनके हौसले बुलंद हो गए हैं बरसात का मौसम सर पर है अगर उक्त भूमि को समतल नहीं किया गया तो निचली बस्ती रामनगर में बरसात के समय डुबान की स्थिति बन सकती है जिसकी पूर्ण संभावना है बड़ी जनहानि होने की भी आशंका है जिसके मद्देनजर ग्राम में रोष व्याप्त है किसी भी समय शांति भंग होने की पूर्ण संभावना बनी हुई है ऐसा प्रतीत होता है राजस्व अमले के निचले स्तर के कुछ कर्मचारी इस कार्य में संलिप्त है ,उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है। आवेदन पर समय सीमा के अंदर निराकरण ना होने की स्थिति पर शिकायतकर्ता द्वारा उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका लगाए जाने की बात कही गई है।