जिले की नवागांव कला पंचायत के झाबु गांव के लगे जंगल में मंगलवार शाम छःबजे भालू को देखा गया इससे लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने उनका वीडियो बनाकर अन्य लोगों को भी सचेत कर दिया है डेढ़ साल पहले भी झाबुआ गांव में भालू ने चार लोगों पर हमला कर दिया था जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी
जिस कारण से ग्रामीण भालुओं के आतंक से सहम गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भालू झाबुआ के गांव के पास दिन से मंडरा रहे हैं। हालांकि, अभी तक इन भालुओं ने किसी पर हमला नहीं किया है। लेकिन, समय रहते उन्हें गांव से दूर नहीं भगाया गया तो आने वाले समय में कोई भी अनहोनी हो सकती है।