तेज रफ्तार ट्रेलर की ठोकर से युवक की मौत,घर में पसरा मातम…

Un joven murió tras ser atropellado por un tráiler que iba a exceso de velocidad, el luto se extendió en su casa...

कोरबा /कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई

घटना कोरबा के राताखार मोड़ पर घटी, हुई है जहाँ अयोध्यापुरी जेलगाँव निवासी दीप साहू उम्र 25वर्ष पिता धनेश साहू  पैदल कनकी धाम दर्शन करने जा रहा था उसी दौरान तेज़ रफ्तार से आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीपी 0311 चालक के द्वारा लापरवाही। पूर्वक तेज गति से चलते हुए उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दीप साहू का शरीर पूरी तरह से ट्रेलर के नीचे कुचल गया घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई वहीं हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। मामले की सूचना डायल 112 को दी। जहां पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। वहीं मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी चालक की पतासाजी में जूट गई है।

दीप  इसी वर्ष विवाह बंधन में बंधे थे ,और परिवार में खुशी का माहौल था कि आज उनकी सड़क दुर्घटना से मानो घर-परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। यह घटना उन सभी के लिए एक बड़ा सदमा है,