शादी के लिए कुंडली मिलाई, फिर लड़की से रेप करके हो गया फरार

Matched horoscopes for marriage, then raped the girl and absconded

इंदौर,01 मार्च 2025/ छत्रीपुरा पुलिस ने 27 वर्षीय युवती की शिकायत पर आरोपित प्रियांशु बड़ौदे पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। पीड़िता रानीपुरा स्थित जयंत बड़ौदे की दुकान पर नौकरी करती थी। संचालक के बेटे प्रियांशु से दोस्ती हो गई। उसने शादी का बोल कुंडली भी मिलाई। फिर संबंध बनाए व फरार हो गया।

पुलिस ने पीड़‍िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती के अनुसार प्रियांशु ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने का झूठा वादा किया। यहां तक कि उसकी जन्म कुंडली लेकर मिलान भी करवा लिया।