आपके यहां किस दिन है चुनाव: यहां देखिये नगरीय निकाय और पंचायत की क्षेत्रवार पूरी जानकारी, देखिये पूरा शेड्यूल

On which day is the election in your area: See here the complete information of the urban body and panchayat area wise, see the complete schedule

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय का चुनाव एक चरण में किया जायेगा। वहीं पंचायत चुनाव यानि ग्रामीण क्षेत्र के निकाय तीन चरणों में चुनाव होंगे। नगरीय निकाय की चुनाव की प्रकिया 22 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। उसी दिन से नामांकन शुरू हो जायेगा। 22 से शुरू नामांकन, वापसी की अंतिम 31 जनवरी और 11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में चुनाव होगा। 15 फरवरी को मतगणना होगा।

वहीं पंचायत चुनव 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को चुनाव होगा।प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि कुल 1 लाख 258 पदों पर चुनाव होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 31041 है, जिसमें से संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 7128 है। जबकि अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 2161 निर्धारित की गई है।

नगरीय क्षेत्र में कुल 5970 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। 5 वार्डों के उप निर्वाचन के लिए मतदान केंद्रों की संख्या 22 है, जबकि 1531 संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या है। जबकिअति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 131 है। निर्वाचन आयोग द्वारा साल में 4 बार वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा जा रहा है।

  • 10 नगर पालिक निगम,
    49 नगर पालिका परिषद और,
    114 नगर पंचायतों में होगा चुनाव
  • नगरीय निकाय का निर्वाचन EVM से
  • त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से
  • नगर पालिकाओं में कुल मतदाता 44 लाख 74 हजार 269
  • जिसमें से पुरुष मतदाता 22 लाख 525,
  • महिला मतदाता 22 लाख 73 हजार 232
  • अन्य मतदाताओं की संख्या 512
  • कुल मतदान केंद्र 5970
    उप निर्वाचन के लिए 22 मतदान केंद्र
  • जिसमें से 1531 संवेदनशील मतदान केंद्र
  • अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र 132

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत
    433 जिला पंचायत सदस्य,
    2973 जनपद पंचायत सदस्य,
    11672 ग्राम पंचायत सरपंच
    1,60,180 ग्राम पंचायत पंच का होगा चुनाव
  • कुल मतदाता 1 करोड़ 58 लाख 12 हजार 580
    पुरुष मतदाता 78 लाख 20 हजार 202
    महिला मतदाता 79 लाख 92 हजार 184
    अन्य मतदाता 194
  • त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरण में होगी
  • 17, 20 और 23 फरवरी 2025 को
  • त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना
  • 18, 21 और 24 फरवरी 2025 को
  • परिणाम की घोषणा
  • पंच, सरपंच और जनपद सदस्य का खंड स्तर पर 19, 22 और 25 फरवरी को
  • जिला पंचायत सदस्य के रिजल्ट की घोषणा जिला मुख्यालय पर 20, 23 और 25 फरवरी 2025 को