नाबालिक बालिका से दैहिक शोषण करने वाला आरोपी कोरबा से गिरफ्तार

The accused of sexually exploiting a minor girl was arrested from Korba

जांजगीर-चांपा, 16 जनवरी 2025 । पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी भानु सिदार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की उम्र 21 वर्ष है और वह कोरबा के मोतीसागर पारा का निवासी है।

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना सारागांव पुलिस ने आरोपी को मुखबिर सूचना के आधार पर पकड़ा और उसके कब्जे से अपहृता नाबालिक बालिका को बरामद किया गया।

आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 366, 376(N) आईपीसी और 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में निरीक्षक सावन कुमार सारथी और थाना सारागांव के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।