पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पत्नी पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल ने किया था फ्लोरा मैक्स का शुभारंभ, तस्वीर आई सामने

Former Mayor Renu Agarwal, wife of former minister Jaisingh Agarwal, had inaugurated Flora Max, picture surfaced

रायपुर। फ्लोरा मैक्स का शुभारंभ किसी और ने नहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की पत्नी कोरबा की पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल ने किया था।
जिस कुर्सी में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पत्नी कोरबा की पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल बैठी हुई नज़र आ रही है वह और कोई नहीं 100 करोड़ की ठगी करने वाले फ्लोरा मैक्स के सिटी सेंटर मॉल के ऑफिस की हैं, और रेनू अग्रवाल के बगल मे जो शख्स दिखाई दे रहा हैं ये फ्लोरा मैक्स का मुख्य आरोपी अखिलेश सिंह हैं और साथ में ठगराज के कोर कमेटी के सभी महिला सदस्य हैं, जो अभी जेल मे है।
एक दिन पहले तक नगर विधायक और कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन की बैंक के कार्यक्रम की फोटो को फ्लोरा मैक्स के नाम से वायरल करने का हथकंडे अपना रहे थे। लेकिन अब इस पूरे प्रकरण के असली खेल से पर्दा उठ चुका है। कोरबा में फ्लोरा मैक्स पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का हाथ था। इसी के सरपरिस्ती में कोरबा में यह कम्पनी फली फूली। हर कार्यक्रम में रेनू अग्रवाल जाती थी, कम्पनी के मुख्य सरगना से मंत्री के परिवार की नजदीकी थी।
आपको याद है की जयसिंह अग्रवाल कांग्रेस साशन काल में जांजगीर चंपा और बिलासपुर के प्रभारी मंत्री भी थे, यही वजह हैं की इन जिलों में भी तेजी से फ्लोर मैक्स कंपनी ने अपना जाल बिछाया।
अब हो रहे हंगामा के पीछे की कहानी
इस पूरे मामले में वर्तमान में हो रहे आंदोलन के पीछे की कहानी को समझने की जरूरत है कंपनी का मुख्य सरगना और सलाखों के पीछे हैं। छोटे एजेंटों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। कांग्रेस इन ठगों को बचाना चाहती है, कांग्रेस पीछे से इस आंदोलन को सपोर्ट कर रही हैं।