जांजगीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सुने मकान में चोरी करने वाले दंपत्ति को पकड़ा गया

Janjgir police's big action: Couple who committed theft in an empty house was caught

जांजगीर, 07 जनवरी 2025 – थाना जांजगीर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में सुने मकान में चोरी करने वाले दंपत्ति को पकड़ लिया है। आरोपियों के नाम ओमप्रकाश करियारे और जामबाई करियारे हैं, जो नवागढ़ के जगमहंत निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी ने अपने परिवार सहित अम्बिकापुर चला गया था और वापस आकर देखा कि उसके मकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी से साड़ी, ब्लाऊज, आर्टिफिसियल गहने, चूडी, गले का हार, कान की बाली तथा सोने का चैन, कान की बाली, अंगूठी बच्चों की मुल्लक में रखे चिल्हर पैसे को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गए थे।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आर्टिफियल गहना, सोने, चांदी का गहने, नगदी 1093 रुपये, कपड़ा, साडी, ब्लाउज, सूट, पैजामा, चूनरी जुमला कीमती 80 हजार रुपये को बरामद किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।