केंद्रीय विद्यालय क्रमांक – 2 कोरबा एनटीपीसी में “आजादी का अमृत महोत्सव”

बाल क्रीड़ा उत्सव का आयोजन

कोरबा दर्री /केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -2 कोरबा एनटीपीसी में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 25.04.2023 से 27.04.2023 तक तीन दिवसीय “बाल क्रीड़ा उत्सव” का आयोजन किया गया ।

इसके अंतर्गत 25 अप्रैल को प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों के लिए लेमन रेस, लूडो, कैरम, एवं रेडी टू गो फॉर स्कूल आदि खेलों का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर खेलों का आनंद लिया। 26 अप्रैल को माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें लंबी कूद, खो-खो, 100 मीटर दौड़, कबड्डी, रस्सी कूद बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के लिए किया गया, जिसमें बच्चों ने बड़ी उत्सुकता पूर्वक प्रतिभाग किए।

27 अप्रैल को उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 9वीं से 12वीं) के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों जैसे लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी, 100 मीटर दौड़ , चेस, रस्सी कूद, बालक एवं बालिका दोनों ही वर्गों के लिए आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किए ।