नदियाखार दर्री में रेत निकालने के नाम पर मारपीट करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

कोरबा 17 अप्रैल हसवेद नदी से रेत उत्खनन करने वाले रेत माफियाओ पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। दिनांक 16/4/23 को दर्री थाना क्षेत्रांगर्त नदियाखार बस्ती में कुछ लोग ट्रैक्टर में रेत निकलने पहुंचे थे, जहां किरण महतो नाम के युवक ने अपनी बाड़ी से ट्रैक्टर चलाने का विरोध किया।इस बात पर हुए वाद विवाद में ट्रैक्टर में सवार मजदूरों ने ट्रैक्टर के संचालक तस्लीम को भी वहां बुला लिया,और मजदूरों तथा तस्लीम ने बेलचा तथा हाथ मुक्का से किरण महतो को मारपीट की, जिससे उसे सिर में चोट आई,और उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कार्य गया।घटना के बाद प्रार्थी पक्ष कोतवाली थाना जाकर रिपोर्ट किया, जहां से घटना की सूचना दर्री पुलिस को मिला दर्री पुलिस ने ललिता महतो की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक107/23 दर्ज कर विवेचना में लिया और अस्पताल में पूछताछ कर उसके कथन और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धारा 307 आईपीएस के तहत घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण को होते ही, उन्होंने दर्री पुलिस को तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।दर्री पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन और सीएसपी दर्री श्री रॉबिनसन गुडिया के नेतृत्व में अपराधियों की पतासाजी प्रांरभ की।अपराधी घटना करके ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए थे।
दर्री पुलिस की टीम ने किरण महतो के ऊपर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों
(1)मोहम्मद तसलीम पिता रशीद अहमद सिद्धकी उम्र 36 वर्ष शौकीन गेरवा घाट थाना कोतवाली जिला कोरबा
(2)उमेश खड़िया पिता छत्रपाल खड़िया उम्र 19 वर्ष साकिन डिनगापुर चर्च के पास थाना सिविल लाइन रामपुर हाल मुकाम नदियाखार दर्री थाना दर्री (3)सत्यनारायण मंझवार पिता फिरत राम मंझवार उम्र 24 वर्ष साकिन बुंदेली चौकी रजगामार जिला कोरबा छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर उनसे ट्रैक्टर क्र .CG12AY6366 जॉन डियर कंपनी का, और हमला करने मे इस्तेमाल किया गया बेलचा जप्त कर लिया है।आरोपियों को गिरफ्तारी और जप्ति करवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर कटघोरा जेल दाखिल किया गया है।
24 घंटे से भी कम समय में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी में दर्री थाने के प्रभारी विवेक शर्मा के साथ उपनिरीक्षक इंद्रजीत नायक,प्रधान आरक्षक प्रवीण लाल, शैलेंद्र भोसले,आरक्षक गजेंद्र रजवाड़े, गजेंद्र पाटले, रवि सिदार, सुरेन्द्र कश्यप, रामस्वरूप कश्यप रामेश्वरी कश्यप चंदविजय चंद्रा, प्रदीप यादव राजेश राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।