कोरबा 16 अप्रैल एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित मानसरोवर खेल परिसर में बी.रामचंद्र राव मुख्य महाप्रबंधक द्वारा एनटीपीसी के ध्वजारोहण,एनटीपीसी गीत व आकाश में गुब्बारा उड़ाकर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि श्री राव का मानव संसाधन विभाग के प्रमुख प्रभात राम ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए उपस्थित सभी अतिथि एवं खिलाड़ियों को संबोधित किया।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा एनटीपीसी न सिर्फ उत्पादन में ध्यान देती है बल्कि अपने कर्मचारियों के सर्वपरि विकास के लिए तत्पर रहता है।हमारे कर्मचारी उत्पादन के साथ साथ खेल में भी अपने इकाई का नाम रौशन करते हैं जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।
खेल को खेल भावना से खेलें
मुख्य अतिथि बी रामचंद्र राव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की खेल को खेल भावना के साथ खेलें।खेल में हार जीत तो होता ही है लेकिन हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि अपने कमजोरियों को सुधारने की कोशिश करनी चाहिए।इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय जानते हुए उन्हें गुलाब फूल भेंट कर स्वागत किया और खेल को पूरा ईमानदारी पूर्वक भाईचारे के साथ खेलने का शपथ भी दिलाई।
मुख्य अतिथि श्री राव,अभिषेक चौधरी कमांडेंट सीआईएसएफ कोरबा इकाई एवं कटघोरा वन मण्डलाधिकारी प्रेमलता यादव ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
मानसरोवर खेल परिसर में आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान मंच संचालन हिंदी राजभाषा के मैनेजर पवन मिश्रा द्वारा किया गया।