जांजगीर 16 अप्रैल छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में (COVID-19) का संक्रमण हर रोज़ बढ़ता जा रहा है । ऐसे में अब डाॅक्टर भी संक्रमण के दायरे में आ रहे हैं। जांजगीर जिला का यहां जिला अस्पताल के 4 डाॅक्टरों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आयी हैं। एक साथ 4 डाॅक्टरों के संक्रमित होने की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया हैं। सभी संक्रमित डाॅक्टरों को होम आइसोलेशन में रखकर उपचार किया जा रहा हैं।
देश के दूसरे राज्यों के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा हैं। एक दिन पहले के आकड़ो पर गौर करे तो प्रदेश में 1761 मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। जबकि एक दिन पहले तीन मरीजों की मौत दर्ज की गयी थी। इन डराने वाले आकड़ो के बीच जांजगीर जिला में 4 डाॅक्टरों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा हैं कि चारो डाॅक्टर जिला अस्पताल के हैं। स्वास्थ्य विभाग की माने तो मरीजों का रूटिन इलाज करने के दौरान इन डाॅक्टरों का स्वास्थ्य जांच कराया गया था। जिसमें चारो डाॅक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी हैं