भाजपा प्रदेश टीम की हुई घोषणा, विकास रंजन महतो बने प्रदेश मंत्री

BJP state team announced, Vikas Ranjan Mahato becomes state minister

रायपुर /भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव ने आज अपनी प्रदेश टीम के साथियों की घोषणा की । आज जारी की गई सूची के अनुसार कोरबा जिले से श्री विकास रंजन महतो को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गई ।

श्री विकास रंजन महतो को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी दिए जाने से कोरबा के भाजपाइयों ने प्रसन्नता जाहिर की है ।

गौरतलब है कि श्री विकास रंजन महतो पूर्व में भी प्रदेश कार्य समिति सदस्य रहे हैं तथा रायगढ़ जिले के सह प्रभारी के रूप में अपनी भूमिका का कुशल निर्वहन किया है ।

भारतीय जनता पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यक्रम लाभार्थी योजना का उन्हें प्रदेश सहसंयोजक भी बनाया गया है जिसके राष्ट्रीय कार्यशाला में वह कल ही दिल्ली में सम्मिलित हुए थे ।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की श्री विकास रंजन महतो के प्रदेश मंत्री के रूप में दायित्व दिए जाने से निश्चित रूप से उनकी ऊर्जा तथा कुशल कार्य योजना का फायदा आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त होगा ।