नकली शराब बनाकर असली के दाम में बेचते थे, 5 युवक गिरफ्तार

5 youths arrested for making fake liquor and selling it at the price of real liquor

मुंगेली,22 मार्च । जिले के पथरिया में शासकीय देशी शराब की नकल बनाकर देशी प्लेन मदिरा बनाकर बेचने वाले अंतर्राजीय गिरोह को पथरिया पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, ग्राम घुठेली तालाब के पास शराब भट्टी में काम करने वाला एक युवक नारायण राजपूत अपने दोस्तों के साथ मिलकर शासकीय दुकान में मिलने वाली देशी प्लेन मदिरा की नकल बनाकर अवैध बिक्री करता है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में नारायण राजपूत, पिता कमलेश घुठेलीनिवासी, थाना पथरिया, जाकिर खान (48), पिता कादिर खान निवासी हमीरपुर उत्तर प्रदेश, सुरेन्द्र कुमार सिंह (24), पिता रतन वर्ष निवासी हमीरपुर उत्तर प्रदेश, महेन्द्र वर्मा (20), पिता उमेश वर्मा साकिन पनवारी उत्तर प्रदेश, राजेन्द्र खण्डकार (19), पिता लल्लू खण्डकार निवासी छतरपुर मध्यप्रदेश शामिल हैं।

आरोपियों के पास से केमेकिल युक्त (स्प्रीट) सफेद रंग का प्लास्टिक खाली डब्बा, देशी मदिरा का होलोग्राम, देशी मदिरा का होलोग्राम, मदिरा 180 एमएल क्षमता वाली 50 शीशी का ढक्कन, 50 180 एमएल क्षमता वाली खाली शीशी, 7 पेटी देशी प्लेन मदिरा, 180 एमएल क्षमता वाली जुमला 208 बल्क लीटर देशी प्लेन मदिरा, एल्कोहलिक मीटर, एक सीलबंद करने वाला मशीन और एक वाहन जब्त किया गया है।