जांजगीर चांपा में “युवोदय – युवा संवाद” कार्यशाला का आयोजन, युवाओं को साइबर क्राइम और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया

“Yuvodaya – Yuva Samvad” workshop organized in Janjgir Champa, youth were made aware about cyber crime and mental health

जांजगीर चांपा, 17 अक्टूबर 2024 । जिला प्रशासन और जांजगीर चांपा पुलिस ने संयुक्त रूप से “युवोदय – युवा संवाद” कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को साइबर क्राइम, मानसिक स्वास्थ्य और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में जागरूक करना था।

जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी जांजगीर चांपा एवं पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में आयोजन किया गया। यूनिसेफ के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उपेंद्र कुमार वर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यू.एन. कुर्रे ने युवाओं को साइबर क्राइम के प्रति सचेत रहने की सलाह दी।
यूनिसेफ के अकलतरा विकास खंड समन्वयक श्री नरेन्द्र कश्यप ने “युवोदय” ऐप के महत्व पर प्रकाश डाला।
पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए। कार्यक्रम में स्वयं सेवकों ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान, यूनिसेफ के अकलतरा विकास खंड समन्वयक नरेन्द्र कश्यप ने “युवोदय” ऐप के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं को इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील की। इसके अलावा, पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए और युवाओं को साइबर क्राइम के प्रति सचेत रहने की सलाह दी।