रील बनाते यूट्यूबर की पेड़ से टकराने से मौत,

YouTuber making reel dies after colliding with a tree,

कोरबा में तेज रफ्तार बाइकर्स  यूट्यूबर 24 वर्षीय मोहनीश कर्ष की वीडियो बनाते समय पेड़ से टकराने  दुर्घटना में मौत हो गई। मोहनीश अपने एक मित्र के साथ अपनी बाइक में बैठकर दर्री थाना अंतर्गत आने वाले बरमपुर नहर बायपास मार्ग से गुजर रहा था

तभी उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई। मनीष को अत्यधिक चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मोहनिश कुसमुंडा निवासी एक शिक्षक का पुत्र था